Bajaj ने लॉन्च की दुनिया की पहली पेट्रोल+CNG मोटरसाइकिल 1KG CNG में 115KM दौड़ेगी कीमत सिर्फ 95000 रुपए

दोस्तों आज के इस लेख में बात करने वाले हैं Bajaj की तरफ से लांच हुई दुनिया की पहली सीएनजी प्लस पेट्रोल वाली बाइक इस बाइक की बारे में बजाज ने काफी कुछ बताया है जैसे कि यह 1 किलो सीएनजी में 120 किलोमीटर दौड़ सकती है साथ ही इस बाइक की बहुत ही ज्यादा कंफर्टेबलऔर स्टेबल परफॉर्मेंस के बारे में बताया है इस बाइक के अंदर बजाज ने एक धांसू इंजन में रखा है तो आईए जानते हैं इस बाइक के बारे में संपूर्ण जानकारी और देखते हैं इसकी इंडियन मार्केट में ऑन रोड क्या प्राइस रखी गई है

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Features

बजाज कंपनी ने इस CNG मोटसाइसिकल में सिलेंडर को सीट के नीचे फिट किया गया है। ये CNG सिलेंडर इस तरह फिट किया गया है कि ये बिल्कुल भी दिखाई नहीं देता। इसमें 2KG का CNG सिलेंडर और 2 लीटर का पेट्रोल टैंक दिया है। इस मोटरसाइकिल के 11 सेफ्टी टेस्ट किए गए हैं।

bajaj freedom 125cc cng bike
bajaj freedom 125cc cng bike

कंपनी ने बताया है कि इस बाइक में अभी तक की जितनी भी बाइक्स हैं उन सब से बड़ी सीट दी गई है 125 सीसी के सेगमेंट में अभी तक की सबसे बड़ी सीट वाली पहली बाइक बन गई है जिसकी ऊंचाई लगभग 785 मिमी है यह इतनी लंबी है कि दो लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं इसी के साथ इस बाइक में काफी मजबूत रोबस ट्रेलेस फ्रेम दी हैं।

बजाज के तरफ से आने वाले इस बाइक में आप को 3 वैरिएंट मिलने वाले है। इसमें NG04 डिस्क LED, NG04 ड्रम LED और NG04 ड्रम शामिल हैं। इस ही के साथ कंपनी ने इसे 7 कलर्स में लॉन्च किया है। लॉन्चिंग के साथ इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है। इसे ऑनलाइन या फिर कंपनी के डीलर के पास जाकर भी बुक कर सकते हैं। सबसे पहले इसकी डिलीवरी महाराष्ट्र और गुजरात में शुरू होगी। वहीं, अगले क्वार्टर से देशभर में मिलेगी।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike Engine

बजाज की फ्रीडम 125cc बाइक में कंपनी ने सिंगल-सिलिंडर इंजन है जो पेट्रोल और CNG दोनों पर चल सकता है। CNG टैंक को सीट के नीचे बड़े करीने से रखा गया है। इंजन 9.5 PS और 9.7 Nm का पीक टॉर्क देता है। सिर्फ CNG सिलेंडर को फुल करने के बाद इसे 230Km तक दौड़ाया जा सकता है। यानी 1Kg में ये 115Km का माइलेज देगी। वहीं, पेट्रोल और CNG दोनों को मिलाकर 330km तक दौड़ेगी।

Bajaj Freedom 125 CNG Bike माइलेज

अब बात करते हैं इस बाइक के माइलेज के बारे में जो कि इस बाइक का एक्सपेक्ट है बजाज कंपनी ने इस बाइक केमाइलेज को लेकर काफी बड़ा क्लेम किया है इसमें आप सभी को 1 किलो सीएनजी डलवाने के बाद 115 किलोमीटर का माइलेज मिलेगा साथ ही अगर आप 1 किलो सीएनजी प्लस 1 किलोपेट्रोल डलवा कर इस बाइक को सवारी के लिए ले जाते हैं तो करीबन 3:30 किलोमीटर का माइलेज प्रदान करती है यह अभी तक की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली बाइक मानी गई है

Bajaj Freedom 125 CNG Bike कीमत 

काफी हो गया इस बाइक के बारे में अब बात करते है इस बाइक के बेस मॉडल से लेकर टॉप मॉडल तक के सभी प्राइसिंग रेट के बारे में इसमें NG04 डिस्क LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.10 लाख रुपए, NG04 ड्रम LED की एक्स-शोरूम कीमत 1.05 लाख रुपए और NG04 ड्रम की एक्स-शोरूम कीमत 95 हजार रुपए है।

Also Read More 

Leave a Comment