भारत के अंदर Honor Magic सीरीज सक्सेस होने के बाद अब Honor अपना नया Honor 200 5G स्मार्टफोन लॉन्च करने जा रहा है इस स्मार्टफोन के अंदर आप सभी को भर-भर के गजब के फीचर्स देखने को मिल जाएंगे और साथ ही यह स्मार्टफोन बहुत ही कम प्राइस में लॉन्च किया जाने वाला है
Honor 200 5G Smartphone
Display : Honor की तरफ से आने वाले इस 5g स्मार्टफोन के डिस्प्ले के बारे में बात करें तो आपको 6.7 इंच का बड़ा डिस्प्ले देखने को मिलेगा जो की 1.5k रेगुलेशन के साथ आएगा साथ ही में यह एक OLED पैनल होगा इस ही के साथ 120 Hz का रिफ्रेशसे देखने को मिलेगा और इस स्मार्टफोन के अंदर आपको गजब की 4000 Nits की पिक ब्राइटनेस देखने को मिलेगी
Also Read More : Nothing की तरफ से मचाने Nothing Phone 3A 5G स्मार्टफोन जल्द ही लॉन्च होगा गजब के फीचर्स ,काम दाम में
Processor : बात करेंगे इस स्मार्टफोन के परफॉर्मेंस के बारे में तो आपको इस स्मार्टफोन के अंदर Qualcomm Snapdragon 7 Gen3 का प्रोसेसर दिया गया है जो की गेमिंग और मल्टी टास्किंग के लिए एक धांसू प्रोसीजर है इस प्रोसेसर के अंतूतू स्कोर की बात करें तो करीबन 866863 का निकाल कर देता है यह प्रोसेसर 4nm फेब्रिकेशन पर बेस्ड है
Camera : इस स्मार्टफोन के अंदर आप सभी को रियल में 3 कैमरे वाला सेटअप दिया गया है जिसमें Primary कैमरा 50MP का Sony IMX906 का सेंसर दिया गया है और साथ ही में OIS का सपोर्ट भी दिया गया है Secondary कैमरा भी आप सभी को 50MP का Sony IMX856 सेंसर देखने को मिलेगा साथ ही में आपको 2.5 ऑप्टिकल जूम का सपोर्ट भी मिलता है इसमें भी आपको OIS का सपोर्ट मिलता है और लास्ट कैमरा आपको 12MP का देखने को मिलेगा बात करें Front Selfie कैमरा के तो इस में आपको 50MP का कैमरा मिल जाता है
Battery :लम्बे टाइम तक चलने के लाया इस स्मार्टफोन में आपको 5200 mAh की बड़ी बैटरी दी गयी है और इस कोSuper फ़ास्ट चार्ज करने के लिया कंपनी ने 100W का चार्जर बॉक्स के साथ में दिया है
Ram And Storage Type : हुनर की तरफ से आने वाले इस स्मार्टफोन के अंदर आपको राम और स्टोरेज दोनों ही बेहतर देखने को मिलेगी रैम के बात करें तो आपको इस में LPDDR4X रैम प्रोवाइड कराई जाएगी और UFS 3.1 का सपोर्ट भी दिया जाएगा
All Sensors Type List : सिक्योरिटी की बात करें तो इस स्मार्टफोन के अंदर आपको कंपनी के द्वारा In-Display Fingerprint सेंसर देखने को मिलेंगे और साथ ही में आपको Face Unlock का ऑप्शन भी दिया गया है और सभी प्रकार के सेंसर प्रोवाइड कराए गए
Honor 200 5G Smartphone Price
इस स्मार्टफोन के वेरिएंट्स की बात करें तो कंपनी ने इस स्मार्टफोन का 4 वेरिएंट्स दिये गए है पहला 8GB 256GB ,दूसरा 12GB 256GB ,तीसरा 12GB 512GB , और लास्ट में 16GB 512GB होगा इस स्मार्टफोन के बेस वेरिएंट की कीमत 27,999 होने वाली है और बड़े वेरिएंट की कीमत का अभी कोई कंफर्मेशन नहीं आई है